सोमवार, 21 अप्रैल 2025

श्रीवैदिक फाउण्डेशन ने बांटे गरीब बस्ती में कपड़े

ग्वालियर। श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा डीडी नगर गरीब बस्तियों में गर्मियों के कपड़े वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन की अध्यक्ष व समाजसेविका नीरू त्रिपाठी के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र शर्मा मौजूद रहे उन्होंने बताया कि अनेक परिवार जिनके पास कपड़ों की कमी है वह लगातार परेशान होते रहते हैं तथा उनके पास पहनने व रहने के लिए पर्याप्त जगह नहीं रहती है ऐसे में हम सब का कर्तव्य बन जाता है कि हम उनकी संभव मदद कर उनका सहयोग करे। उन्होंने बताया कि श्री वैदिक फाउंडेशन लगातार नीरू त्रिपाठी की अध्यक्षता में पूरे वर्ष कार्य करता रहता है तथा शहर में अनेक जगहों पर समाज सेवा के कार्य इस संगठन के द्वारा किये जाते हैं इसके लिए मैं सभी को बहुत-बहुत साधुवाद बधाई देता हूॅ।

 कार्यक्रम के संयोजक राइटर समाजसेवी कृष्णकान्त तिवारी ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा केवल वस्त्र वितरण ही नहीं बल्कि प्रत्येक समाज सेवा के कार्य में फाउंडेशन के प्रत्येक सदस्य बढ़-कर के हिस्सा लेता है और पूरे शहर वासियों से भी अनुरोध करता हूं कि बच्चे गरीब बेसहारा तथा पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगा करके सहयोग प्रदान करें जिससे उनको परिवार की कोई भी कमी महसूस ना हो।

 आपको बता दें कि फाउंडेशन की अध्यक्ष समाजसेविका नीरू त्रिपाठी ने बताया कि श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा यह निश्चित किया गया है कि शहर में जितनी भी जगह गरीब बस्तियां गरीब झोपड़ी या गरीब टपके के निवास रहते हैं उनको यथा संभव जीवन यापन की समस्त सामग्री प्रदान की जाएगी जिसके अन्तर्गत प्रत्येक सदस्य महीने में अपनी बचत के माध्यम से तथा संगठन के द्वारा लोगों की सहायता जरूर करेगा। वस्त्र वितरण कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख रूप से कोचिंग संचालक अमित खमरिया, ददरौआ धाम भक्त मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चन्द्र गोस्वामी, योग शिक्षक मोन्टू गोस्वामी, योगेश बिहारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे तथा प्रत्येक सदस्य का पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें