शनिवार, 24 मई 2025

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा की कार्यवाही: एक जेसीएम आयशर ट्रक और एक जेसीबी लोडर वाहन को किया गया जप्त

सीसीएफ छतरपुर,डीएफओ और एसडीओ टीकमगढ़ के मार्गदर्श में की गई वाहन जप्ती की कार्यवाही

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में लगातार वाहन जप्ती की कार्यवाही

Aapkedwar news –अजय अहिरवार 

जतारा–  मिली जानकारी के अनुसार गत 23 मई  की रात्रि में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार को जतारा तहसील के पाली गांव से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक में पाली गांव के समीप राजस्व क्षेत्र की रोड के बगल से एक बाड़े में 14 चका ट्रक में श्यामार की लकड़ी लोड होकर उत्तर प्रदेश परिवहन होना है

जिसके पश्चात वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार  के द्वारा देरी किए बगैर तत्काल दल का गठन कर मुखबिर के बताए अनुसार आधी रात्रि में वन अमले को पाली गांव भेजा गया, जिसकी भनक लकड़ी तस्करों को लगने पर उनके द्वारा ट्रक को एक खेत में खड़ा कर दिया गया,  वन अमले ने अपनी चतुराई दिखाते हुए गस्ती वाहन को तस्करों की तरह ट्रक से 2 किलोमीटर दूर छुपाकर वापिस होने का संकेत तस्करों को दिया, जिसके बाद लकड़ी तस्कर सुबह 4 बजे के लगभग ट्रक और उसमें लोड लकड़ी को ले जाने वाले ही थे कि तत्काल वन अमले ने चारों तरफ से घेरा बंदी करके पाली गांव के रोड किनारे खडे ट्रक को पास जाकर देखा तो उसके अन्दर  श्यामर प्रजाति की लकड़ी के कटे हुए लट्ठे भरे हुए थे तभी ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ करने और लकड़ी के लिए अनुज्ञा परिवहन पत्र (टीपी) मांगे जाने पर ट्रक ड्राइवर के पास न तो लकड़ी कटाई की अनुमति थी और न ही परिवहन की अनुमति।

तब वन अमले के द्वारा श्यामर प्रजाति की लकड़ी को ट्रक में लोड कर बिना अनुज्ञा परिवहन पत्र (टीपी) के लिए परिवहन किए जाने के वन अपराध मे जप्त करते हुए मौके से वाहन चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए जप्त ट्रक पंजीयन क्रमांक यूपी 92 टी  9737 को मय वनोपज के सुरक्षित जतारा लाया जाकर प्रकरण को अग्रिम विवेचना में लिया गया ।

 उक्त वाहन जप्ती की कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक छतरपुर नरेश सिंह यादव,वन मंडल अधिकारी राजाराम परमार और एसडीओ मनीषा बघाड़े के निर्देशन और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा के वन अमले के रूप में सी पी सौर  वनपाल परिक्षेत्र सहायक कर्मोरा, अमन प्रजापति वनरक्षक, अशोक कुमार वर्मा वनरक्षक, विवेक वंशकार वनरक्षक, राजकुमार अहिरवार वन रक्षक, अनिल जैन वनरक्षक , प्रमोद अहिरवार वनरक्षक,  वनरक्षक, जयराम अहिरवार वनरक्षक, प्रेम अहिरवार वनरक्षक, स्थाईकर्मी अनिल द्विवेदी, स्थाईकर्मी आजाद खान और वाहन चालक शहीद खान  इत्यादि सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें