बुधवार, 23 जुलाई 2025

कसक ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पांच समस्याओं के निराकरण की मांग की

 ग्वालियर 22 जुलाई ।आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रावास आश्रम शिक्षक अधीक्षक संघ (कसस) के संस्थापक प्रांत अध्यक्ष डॉ  जवर सिंह अग्र ने कलेक्टर ग्वालियर की जनसुनवाई में पहुंचकर 5 समस्याओं के निराकरण की मांग की गई जिन समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है उनमें प्रमुख रूप से है ।

1 - आदिवासी बालक आश्रम आरोन , आदिवासी बालक आश्रम हरसी , आदिवासी  कन्या आश्रम घाटीगांव , आदिवासी बालक आश्रम उम्मेदगढ़ में शिक्षकों की कमी के इस कारण शेक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है आदिवासी बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है शिक्षक पदस्थ किए जाएं ।

2- आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम गुडा 50 सीटर है जिसमें लगभग 6 - 7 शिक्षक पदस्थ हैं जबकि 50 सीटर में अधीक्षक सहित ३ शिक्षक पदस्थ होना चाहिए यहां से हटाकर जहां आश्रमों में पद रिक्त हैं वहां पर पदस्थ किया जाए ।

, 3- कार्यालय में मंडल संयोजक तथा क्षेत्र संयोजक पदस्थ है इन से छात्रावास आश्रमों का सतत निरीक्षण कराया जाए और जो आवेदन आते हैं राहत के अलावा और भी कई प्रकार के आवेदन आते हैं उनकी जांच मंडल संयोजक क्षेत्र संयोजक से कराई जाए कार्यालय में बाबू लिपिक का कार्य नहीं कराया जाए ।

4- शिक्षक अधीक्षकों से शेक्षणिक कार्य और अधीक्षक के कार्य के अलावा कोई दूसरे कार्य नहीं कराए जाएं ऐसे मध्य प्रदेश शासन के नियम भी हैं ।

5- यदि किसी शिक्षक अधीक्षक को अतिरिक्त प्रभार दिया जाना आवश्यक है तो नजदीकी छात्रावास आश्रमों का प्रभार दिया जाए यदि एक ही बिल्डिंग में दो छात्रावास चल रहे हैं तो वहां से एक शिक्षक को हटाकर शेक्षणिक कार्य के लिए पदस्थ किये जाए क्योंकि बिल्डिंग में रसोई एक होती है संचालन करने में सुविधा होगी पत्र पर जनसुनवाई में उपस्थित संयुक्त कलेक्टर ने पत्र को जनसुनवाई में दर्ज कराते हुए सहायक आयुक्त को भेजा गया है और शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें