मंगलवार, 26 अगस्त 2025

खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली का वार्षिकोत्सव 28 से

रविकांत दुबे जिला प्रमुख आपके द्वार न्यूज

ग्वालियर। खाटू श्याम मंदिर राधा की हवेली बाई साहब की परेड पर मंदिर का 14वां वार्षिक महोत्सव विभिन्न आयोजनों के साथ मनेगा। इस मौके पर श्याम बाबा की रथयात्रा भी निकाली जायेगी। महोत्सव में भारी संख्या में श्याम प्रेमियों की उपस्थिति रहेगी। यह जानकारी मंगलवार को खाटू श्याम मंदिर के मुख्य भक्त राजू रैनवाल व श्याम सरकार उत्सव समिति के गोपाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पत्रकारवार्ता में दी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुये राजू रैनवाल और गोपाल अग्रवाल ने बताया कि 28 अगस्त से 4 सितंबर तक वार्षिक महोत्सव मनेगा। इसकी शोभायात्रा 28 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे रोकडिया हनुमान मंदिर से शुरू होगी। इसमें बाबा भोलेनाथ की पालकी भी विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। शोभायात्रा सराफा बाजार, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराजबाड़ा, माधवगंज, स्काउट से बाड़ा, जनकगंज, हनुमान चैराहा होते हुये लक्ष्मीगंज से मंदिर स्थल पर पहुंचेगी। यात्रा का जगह जगह श्याम प्रेमी स्वागत भी करेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव में 29 अगस्त से शिवपुराण कथा का वाचन वृंदावन से पंडितसतीश कौशिक महाराज द्वारा किया जायेगा। कथा के लिये सुबह 9 बजे कलथ यात्रा भी निकलेगी। इस दौरान मंदिर परिसर में एक निशुल्क ज्योतिष शिविर नवग्रह कथावाचक एवं ज्योतिषाचार्य पंडित पंकज कृष्ण शास्त्री द्वारा किया जायेगा।

 3 सितंबर को एकादशी पर मंदिर परिसर में कथा सुनाई जायेगी। वहीं रात्रि को ज्योत कीर्तन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जायेगी। 4 सितंबर को विशाल कीर्तन सायं 7 से सुबह 4 बजे तक होगा। कीर्तन में मुंबई से अधिष्ठा अनुष्का बहनें, वृंदावन से खुशबू राधा एवं जयपुर से आयुष सोमानी के साथ गाजियाबाद से सांवरिया म्यूजिक ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की शुरूआत शिरीष गुडडू भैया द्वारा गणेश वंदना के साथ की जायेगी। इसके बाद सबलगढ़ के मंगल बप्पा अपने भजन रखेंगे। पत्रकारवार्ता में श्याम सरकार उत्सव समिति के दिनेश शर्मा, अभिमन्यु चौहान , तरूण बंसल, उमेश गर्ग, संदेश बंसल, शिरीष गुप्ता गुडडू भैया भी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें