गुरुवार, 30 जुलाई 2020

दिल्ली कैबिनेट ने वाहन ईंधन पर वैट घटाया, प्रति लीटर 8 रुपए से ज्यादा सस्ता हो जाएगा डीजल

नई दिल्ली। दिल्ली में डीजल प्रति लीटर 8 रुपए से ज्यादा सस्ता हो जाएगा। दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) की दर को मौजूदा 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी पर लाने का फैसला किया। दिल्ली सरकार ने मई में डीजल पर वैट बढ़ा दिया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैट घटने से दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपए प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपए प्रति लीटर पर आ जाएगी। इस तरह से दिल्ली में डीजल प्रति लीटर करीब 8.36 रुपए सस्ता हो जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें