गुरुवार, 30 जुलाई 2020

 लापरवाही के चलते नगर पालिका जल प्रकोष्‍ठ प्रभारी अग्रवाल को वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस

गुना |  कलेक्‍टर एवं प्रशासक नगर पालिक परिषद कुमार पुरूषोत्‍तम द्वारा नगर पालिक परिषद गुना की आयोजित समीक्षा बैठक में जल प्रकोष्‍ठ प्रभारी नगर पालिक परिषद गुना जी.के.अग्रवाल द्वारा उनके प्रभार अंतर्गत वाटर सप्लाई स्कीम एवं सीवर प्रोजेक्ट वर्ष 2016 से प्रचलित होने, दोनों प्रोजेक्टों की गति अत्यंत धीमी होने, आज दिनांक तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाने के साथ ही जलकर वसूली का प्रतिशत भी अपेक्षाकृत कम पाये जाने के कारण कर्तव्‍यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही के चलते दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने हेतु स्‍पष्‍टीकरण नोटिस जारी किया गया है। इस हेतु 3 दिवस की अवधि तय करते हुए उन्‍होंने उत्‍तर प्राप्‍त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें