बुधवार, 23 सितंबर 2020

पोषण माह की विभिन्न गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु सुपोषण रथ रवाना


प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड


निवाड़ी l लोगों को सुपोषण के बारे में जागरूक करने के लिये तथा पोषण माह की विभिन्न गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निवाड़ी जिले में सुपोषण रथ रवाना किया गया। कलेक्टर आशीष भार्गव एवं एसपी श्रीमती वाहिनी सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ आज प्रातः सुपोषण रथ को कलेक्ट्रेट प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री डीके दीक्षित तथा श्रीमती ऋजुता चौहान एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  सुपोषण माह अंतर्गत पोषण प्रचार एवं पोषण व्यवहार में सकारात्मक सुधार हेतु इस नवीन पहल में गीत वाटिका एवं कहानी के माध्यम से संतुलित पोषण से जीवन स्तर में लायें जा सकने वाले सुधार व परिवर्तन हेतु इस रथ का संचालन जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में किया जायेगा।
प्रत्येक विकासखण्ड में इस रथ के माध्यम से जनसामान्य में सुपोषण के प्रति जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इस दौरान सही पोषण, सतत स्तनपान, सही टीकाकरण एवं प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के समस्त लेखों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही लोकल मुनगा के सुप्रभाव व पोषण वाटिका की जानकारी भी दी जायेगी। यह रथ आगामी 10 दिवस तक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड एवं ग्रामीण अंचलों में भ्रमण कर प्रचार-प्रसार करेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें