सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर l सागर नगर निगम के द्वारा आज संजय ड्राइव रोड लाखा बंजारा झील के बाजू से छोटे तालाब की जलकुंभी सफाई का काम नगर निगम के द्वारा किया गया यह जलकुंभी पूरे छोटे तालाब में फैली हुई है इसके सड़ने से खराब होने से यहां पर काफी बदबू आती है और यहां पर आए दिन गंदगी बनी रहती है संजय ड्राइव रोड पर राम मनोहर लोहिया पार्क के पास यह कार्य किया गया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें