शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

नगर निगम द्वारा छोटे तालाब की जलकुंभी सफाई का काम नगर निगम

सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट सागर l सागर नगर निगम के द्वारा आज संजय ड्राइव रोड लाखा बंजारा झील के बाजू से छोटे तालाब की जलकुंभी सफाई का काम नगर निगम के द्वारा किया गया यह जलकुंभी पूरे छोटे तालाब में फैली हुई है इसके सड़ने से खराब होने से यहां पर काफी बदबू आती है और यहां पर आए दिन गंदगी बनी रहती है संजय ड्राइव रोड पर राम मनोहर लोहिया पार्क के पास यह कार्य किया गया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इतने असहाय क्यों हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव?

  मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने बदजबान मंत्रियों को बर्खास्त करने में असहाय क्यों नजर आ रहे है , क्या उन्हें इतनी भी स्वायत्तता नहीं...