अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़-जेवर पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम उपरारा के पास रानीपूर मुख्य सड़क महावीर मन्दिर पर एक मोटर सायकिल up 93Al6529 अनियंत्रित होकर गिर गई जिस पर सवार जगदीश रैकवार उम्र लगभग 25 वर्ष बुरी तरह से घायल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची जेवर चौकी पुलिस ने अम्बुलेन्स up को बुलाकर समुदायक अस्पताल मऊ रानिपुर मे भर्ती कराया जहा जगदीश रैकवार का इलाज कराया गया जहा उसकी हालत मे सुधार है युवक के पास से कोई ऐसा पहचान पत्र नही मिला पूछ ताछ के दौरान बताया युवक अपने आप को गरौठा निवासी बता रहा था जो बसारी जा रहा था पुलिस द्वारा इसकी सूचना युवक के सम्वंधीत जानकारो को सूचना दी जा चुकी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें