रविवार, 6 दिसंबर 2020
कार्यकर्ताओ के द्वारा लापरवाही करने पर होगी कार्यवाही
अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ Ad news 24
पलेरा।महिला वाल विकास परियोजना पलेरा मे आज परियोजना अधिकारी के निर्देशन मे सैक्टर पर्यवेक्षक भगवती वर्मा के नेतृत्व मे जेवर सैक्टर की सभी कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली गई जिसमे मासिक जानकारी एवं बच्चो के पोषण की जानकारी ली जानी थी लेकिन कार्यकर्ताओ की लापरवाही से जानकारी प्राप्त नही हो पाई है इस मौके पर केवल ये कार्यकर्ताए उर्मिला साहू,पार्वती सेन,छाया यादव,किरण यादव,प्रेमवती ठाकुर,सोनम अहिरवार,अंगूरी अहिरवार,पुष्पा अहिरवार,प्रविता ठाकुर,सहायका बनपुरा मुन्नी कुशवाहा उपस्थित रही इसी के साथ जो कार्यकर्ता अन उपस्थित रही उनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया जिसमे कार्यकर्ताओ के 15 दिवस का मानदेय काटने की कार्यवाही की जा रही है जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षक भगवती वर्मा द्वारा बताया गया की कार्यकर्ताओ द्वारा लापरवाही की जा रही है बिना किसी सूचना दिये कार्यकर्ताये अनुपस्थित रही है जबकी इस मीटिंग मे सभी का आना जरुरी था लेकिन मेरे द्वारा बार बार कहने पर भी मेरे आदेशो का उलघन किया जा रहा है जिसके चलते दोषी कार्यकर्ताओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है जिसमे 15 दिवस का मानदेय काटा जायेगा साथ ही नोटिस का सही जबाब ना देने पर पद से पृथक करने की कार्यवाही भी की जा सकती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें