शुक्रवार, 1 मई 2020

12 दिन पहले हुआ युवक का निधन, अब तक शव का इंतजार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कृष्णानगर का, जिसने 12 दिन पहले जवान बेटे को खोया. लेकिन अब भी परिवार को अंत्येष्टि के लिए शव मिलने का इंतजार है.जितेंद्र को लिवर की बीमारी थी. उसका लंबे समय से उपचार चल रहा था. डॉक्टरों ने लिवर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. 12 दिन पहले अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी हेडगेवार अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने जितेंद्र का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजने के नाम पर डेड बॉडी मोर्चरी में रखवा दी और परिजनों से कहा कि 48 घंटे बाद रिपोर्ट आएगी. उसके बाद डेड बॉडी उन्हें सौंप दी जाएगी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...