शुक्रवार, 29 मई 2020

पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर तीन नक्सलियों की मौत, एक घायल

झारखंड पुलिस और केंद्रीय रिजर्व बल (CRPF) ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में एनकाउंटर के दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं एक नक्सली घायल हो गया है. इससे पहले CRPF ने प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. जिसके बाद नक्सलियों से सुबह 4.30 के करीब आमना सामना हुआ और मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. सुरक्षाकर्मियों को मौके से AK-47 और भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.


   


 


 


आईजी ऑपरेशन साकेत कुमार सिंह ने कहा, 'मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है और एक घायल हो गया है. पुलिस ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दी है. मौके से AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.'


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

13 अगस्त 2025,बुधवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:50 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...