शनिवार, 2 मई 2020

ससुराल में युवक ने फांसी लगाई

ग्वालियर। पिछोर थाना क्षेत्र के बरगवा गांव में एक युवक ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर जांच की तो मृतक की पहचान मुकेश सिंह पुत्र रामसिंह के रूप में हुई और पता चला कि मृतक अमोला गांव का रहने वाला है और यहां पर उसकी ससुराल है। साथ ही पता चला कि यहां पर मृतक की ससुराल है और लॉकडाउन से पहले यहां पर आया था। लॉकडाउन के चलते वह यहीं पर रह रहा था। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि उसने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिकी टैरिफ वार का श्रीगणेश, बचाव स्वदेशी से होगा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क  का श्रीगणेश आज बुधवार  से लागू हो रहा है। आज से ही देश मे...