रविवार, 31 मई 2020

टैक्स माफ होने पर 1 जून से बस चलाएंगे ऑपरेटर

ग्वालियर। 31 मई को चौथा लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। सरकार एक जून से ग्रीन जोन से ग्रीन जोन क्षेत्र बसें चलाने की तैयारी कर रही है। लेकिन प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन ने लॉकडाउन पीरियड का यात्री टैक्स माफ करने की मांग की है।प्रदेश में 35 हजार यात्री बस हैं और अंचल में एक हजार से अधिक यात्री बसों का संचालन हो रहा । बस ऑपरेटर का कहना है कि जब तक टैक्स माफ नहीं होगा वह यात्री बस नहीं चलाएंगे। परिवहन आयुक्त वी मधुकुमार ने कहा, टैक्स चुकाने के लिए ऑपरेटरों को मोहलत दी है लेकिन टैक्स माफ करने का अधिकार सरकार पास है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जगदीप धनकड जन अदालत में हाजिर हों!

  देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...