शुक्रवार, 5 जून 2020

बालेन्दु शुक्ला के कांग्रेस में शामिल होने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. शर्मा ने बधाई दी 

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस में आस्था व्यक्त करते हुए पुनः कांग्रेस में शामिल होने पर मप्र शासन के पूर्व मंत्री बालेंदू शुक्ला को बधाई दी है। 
उन्होंने कहा कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की कुषल रणनीति से कांग्रेस में ग्वालियर चंबल संभाग सहित मप्र में मजबूती मिलेगी, विधानसभा चुनाव में विजय मिलेगी। जिन्हेांने जीवनभर कांग्रेस में कार्य किया, वह अपनी विचारधारा कभी बदल नही सकते, बालेदु शुक्ला का पुनः कांग्रेस में शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि कंाग्रेस कार्यकर्ता अपने मन और दिल से कभी किसी और विचार धारा को नही मान सकते। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पुलिस चौकी जेवर में हुई तोड़फोड़ मामले में 10 लोगों को भेजा जेल

  Aapkedwar news अजय अहिरवार   टीकमगढ़ । विगत 07.05.25 को जेवर चौकी में मृतक आकाश अहिरवार के परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जेवर चौकी मे...