शनिवार, 6 जून 2020

चेम्बर सदस्यता शुल्क की अवधि तीन माह बढ़ी

ग्वालियर.। मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स के तीन हजार सदस्यों के लिए  चेम्बर पदाधिकारियों ने वार्षिक सदस्यता शुल्क जमा करने की अवधि को तीन माह के लिए बढ़ा दिया है। चेम्बर अध्यक्ष विजय गोयल एवं मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कोराना वायरस को ध्यान में रखते हुए 30 जून तक जमा होने वाले सदस्यता शुल्क की अवधि को आगामी 30 सितम्बर तक कर दिया है। चेम्बर का सदस्यता शुल्क 650 रुपए है। सदस्यता शुल्क कीअवधि बढ़ाने के लिए चेम्बर के कार्यकारिणी सदस्य रामनिवास अग्रवाल ने एक पत्र गुरुवार को चेम्बर को लिखा था, जिस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यह निर्णय लिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...