गुरुवार, 18 जून 2020

डीएलसीसी एवं डीएलआरसी की बैठक 19 को

ग्वालियर । जिला स्तरीय सलाहकार समित (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासिक बैठक 19 जून को अपरान्ह 5 बजे न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह करेंगे। बैठक में 12 फरवरी 2020 को आयोजित हुई बैठक के कार्यवृत का अनुमोदन किया जायेगा। बैठक में केसीसी दुग्ध उत्पादक, किसान क्रेडिट कार्ड, केसीसी एवं पीएम किसान लाभार्थी योजना पर चर्चा की जायेगी।
बैठक में वर्ष 2019-20 में शासकीय योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्यों की समीक्षा तथा शासन की विभिन्न प्रायोजित योजनाओं के तहत केएनपी ऋण खाते एवं आरआरसी दायर खातों पर भी चर्चा की जायेगी। बैठक में आरसेटी की प्रगति वित्तीय साक्षरता की प्रगति की समीक्षा कर जिले के सभी बैंकों के ऋण जमा अनुपात पर भी चर्चा की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...