शुक्रवार, 5 जून 2020

कोरोना संक्रमित निकला आरक्षक, थाने के पूरे स्टाफ को किया क्वारेंटाइन

ग्वालियर.। पुलिस आरक्षक के संक्रमित पाए जाने के बाद ग्वालियर जिले के चीनोर थाने को क्वेरेंटाइन किया गया है। चीनोर थाने के थाना प्रभारी सहित पूरे थाने के स्टाफ के क्वेरेंटाइन कर यहां अन्य थाने के पुलिस बल को तैनात किया है। संक्रमित पाया गया आरक्षक लॉकडाउन में ग्वालियर में फंस गया। दरअसल आरक्षक भोपाल में पदस्थ है और लॉकडाउन से पहले में चीनोर के बनवार में अपने घर छुट्टी पर आया था। लॉकडाउन लागू होने पर पुलिस विभाग ने निर्देश दिए थे कि ऐसे पुलिसकर्मी अपने नजदीकी थाने में आमद दर्ज करा कर उसी थाने में ड्यूटी कर सकते हैं। इसी के चलते यह आरक्षक यहां चीनोर थाने में ड्यूटी कर था। लॉकडाउन में ढील मिलने पर दो महीने बाद जब यह आरक्षक भोपाल में अपने मूल थाने में ड्यूटी पर पहुंचा जहां जांच के दौरान वह कोरोना संक्रमित पाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

21मई 2025, बुधवार का पंचांग

  आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:07 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 255...