बुधवार, 24 जून 2020

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3214 नए कोरोना केस मिले, 248 ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 3214 नए कोरोना केस मिले हैं जबकि 248 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 6531 लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 139010 हो चुकी है. राज्य में अभी 62833 एक्टिव केस हैं.


 


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 69631 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68410 हो चुकी है. जबकि मुंबई में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 3844 की मौत हो चुकी है.


 


आंकड़े बताते हैं कि मुंबई में इलाज के बाद 34576 कोरोना मरीज अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. मुंबई में कोरोना के अभी 29982 एक्टिव केस हैं. जबकि इस महानगर में बीते 24 घंटों में 824 केस दर्ज किए गए हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...