ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को कलेक्टर ग्वालियर के माध्यम से भेजे गए पत्र में कहा कि 25 मार्च 2020 से निरंतर लाॅकडाउन में प्रायमरी, मिडिल, हायरसेंकेण्डरी स्कूल पूर्णतः बंद होने के उपरांत भी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों द्वारा छात्रो से फीस मांगी जा रही है और बस का किराया भी मांगा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान शासन द्वारा स्कूलो को पूर्णतः बंद करने का आदेश पारित किया गया है, ऐसी स्थिति में स्कूल संचालक व प्राचार्य छात्रा/छात्रांओ के अभिभाषकों से स्कूल फीस जमा करने और बस फीस जमा करने का दबाव बना रहे है, जो पूर्णतः शासन के आदेश का उल्लंघन है। जब स्कूलो में बच्चे पढ़ने नही गए तो फीस किस बात की दी जाए, और न ही यह बच्चे बसों से स्कूल गए है तो बच्चो से स्कूल बस का किराया क्यों मागा जा रहा है, साथ ही ट्यूशन फीस भी वसूल की जा रही है, जो लाॅकडाउन के दोरान जारी गाइडलाईन का उल्लंघन है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यंत्री से आग्रह किया है कि अविंलब लाॅकडाउन के दौरान आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण शासकीय एवं अषासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्रो की फीस और बस किराया तत्काल माफ किया जाए, अगर कांग्रेस के इस आग्रह पर शासन ने निर्णय नही लिया तो शहर जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन करने के लिये बाध्य होगी।
मंगलवार, 2 जून 2020
मुख्यमंत्री विद्याथियों की स्कूल फीस माफ करने के आदेश पारित करे- डाॅ. देवेन्द्र शर्मा
Featured Post
14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग
🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्...

-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
ग्वालियर 4 अगस्त । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के महाविद्यालय सीनियर जूनियर बालक और...
-
देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें