शुक्रवार, 12 जून 2020

मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट में भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मुंबई की मशहूर क्रॉफोर्ड मार्केट में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई जिसे बाद में बुझा दिया गया. आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं. घटनास्थल पर 4 वाटर टैंकर भी तैनात किए गए थे.


 


अब फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पूरे इलाके को ठंडा करने (कूलिंग प्रोसेस) में जुटे हैं. रात पौने नौ बजे के आसपास आग पर नियंत्रण पा लिया गया. क्रॉफोर्ड मार्केट के अंदर पैकिंग मटीरियल, बिजली के मीटर सहित बिजली की वायरिंग में बड़े स्तर पर आग लगी थी जिसे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बुझा लिया.


 


पूरे क्षेत्र को ठंडा करने के लिए 5 फायर फाइटिंग जेट्स लगाए गए हैं. फायर ब्रिगेड की फौरी कार्रवाई के चलते बड़ी घटना टल गई और आग पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि आग शाम सवा छह बजे के आसपास लगी. घटना का स्तर L0 बताया गया. क्रॉफोर्ड मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी. दमकल के अलावा घटनास्थल पर 108 सेवा, पुलिस और वार्ड स्टाफ तैनात किए गए थे. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


 


मुंबई का क्रॉफोर्ड मार्केट बहुत बड़ा है और व्यस्त भी काफी रहता है. हालांकि लॉकडाउन के चलते अभी कोई भीड़ नहीं थी लेकिन हादसे से बाजार में ज्यादा नुकसाना हुआ है. बड़ी संख्या में दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जगदीप धनकड जन अदालत में हाजिर हों!

  देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...