शुक्रवार, 19 जून 2020

शहर में अब सफाई का काम रात को होगा

ग्वालियर। शहर के अनलॉक होने के बाद दुकानों के खुलने बंद होने के समय में भी परिवर्तन किया गया है, नए आदेश बाद अब बाजार जल्दी खुल रहे हैं, ऐसे में सुबह के वक्त सभी बाजार साफ नहीं हो पाते जिसके बाद आज शुक्रवार से नई व्यवस्था लागू करते हुए अब कुल 89 बाजारों में रात के वक्त सफाई की जाएगी, वहीं सुबह यदि किसी दुकान के बाहर कचरा मिला तो फिर उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी होगी। सभी दुकानदारों से दुकान के बाहर डस्टबिन रखने के आदेश भी दिए गए हैं और यह भी समझाया गया है कि वह दुकान के आसपास खुले में कचरा न फेंकें।


वर्तमान में शहर में सफाई का कार्य सुबह किया जाता है, चूंकि पहले दुकानें दस बजे के बाद ही खुलती थीं, ऐसे में सफाई का पर्याप्त समय निगम कर्मचारियों को मिल जाता था, लेकिन अब दुकानें जल्दी खुल रहीं हैं ऐसे में दुकानदारों को धूल व मिट्टी फैलने के कारण दिक्कतें आ रही है, जिसके चलते रात में सफाई का काम किया जाएगा। वहीं सभी दरोगाओं को यह भी समझाइश दी गई है कि वह विशेष सफाई अभियान के तहत दलेल लगवाकर दोपहर को भी सफाई करवाएं, इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि विशेष सफाई अभियान चलाते हुए शहर में अब रात के वक्त सफाई की जाएगी, इशके लिए 89 बाजार चिन्हित किए गए हैं। वहीं दोपहर को भी दलेल लगाकर विशेष सफाई की जाएगी। यदि सुबह दुकानें बाहर फिर कचरा मिलता है तो फिर जुर्माना लगाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...