ग्वालियर। शहर प्री मानसून की बारिश नहीं होने से रेड जोन में आ गया है। अबतक सामान्य से 34 फीसद कम पानी बरसा है। प्रदेश के सभी जिलों से बारिश की तुलना की जाए तो ग्वालियर व भिंड में कम पानी बरसा है। जिसकी वजह से गर्मी बढ़ने लगी है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.2 अधिक रहा। उमस भरी गर्मी ने पसीना-पसीना कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है।
इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से चल रहा था। प्रदेश के 60 फीसद हिस्से में समय पर सक्रिय हो गया और भारी बारिश भी कर रहा है, लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में यह लेट होने लगा है। 19 से 20 जून के बीच इसके आने की संभावना थी, लेकिन यह सिस्टम कमजोर पड़ गया। इस कारण मानसून लेट होने लगा है। राजस्थान का तापमान बढ़ने से जिले में गर्मी बढ़ने लगी है। मानसून ट्रफ लाइन की वजह से 22 जून को बारिश की संभावना बन रही है, लेकिन ट्रफ लाइन भारी बारिश नहीं करा पाएगी। इस बारिश के बाद अंचल में मानसून की घोषणा होगी। मानसून के आने तक शहरवासियों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर बारिश का कोटा भी पिछड़ रहा है। एम्फान तूफान की बारिश की वजह से सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी थी, लेकिन प्री मानसून सक्रिय न होने से सामान्य से नीचे चली गई। ग्वालियर व भिंड जिला रेड जोन में आ गया है। शेष प्रदेश के जिलों में सामान्य से ज्यादा पानी बरस चुका है। दोनों संभाग में मुरैना में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां पर सामान्य से 150 फीसद बारिश हो चुकी है।
शुक्रवार, 19 जून 2020
उमस और गर्मी से लोग परेशान, अगले 24 घंटे में बारिश के आसार
Featured Post
16 अगस्त शनिवार को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी
श्री कृष्ण जी का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को राजा कंश की जेल में वासुदेव जी की पत्नी देवकी जी के गर्भ से सोलह कलाओं से युक्त श्री...

-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...
-
भारत में पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय चुनाव आयोग अविश्वसनीय हुआ है और जिस तरीके से आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें