बुधवार, 22 जुलाई 2020

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण से एक और मौत

ग्वालियर । जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई। टेकनपुर स्थित राम कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय राम भरोसे को रक्तचाप, मधुमेह के साथ ही हृदय की बीमारी थी। उसे बीएसएफ टेकनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती के दौरान राम भरोसे की कोरोना की जांच हुई थी। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्हें जयारोग्य के सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की शाम को उनकी मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण से यह 12वीं मौत है। संक्रमित के मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने प्रशासन को देते हुए शव को सुरक्षित रखवा दिया है। बुधवार को लक्ष्मीगंज स्थित मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

*हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विशेष* राष्ट्र की विरासत है हिंदी पत्रकारिता

  हिंदी पत्रकारिता ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर लोकतंत्र के सशक्तीकरण तक हर दौर में समाज का मार्गदर्शन किया है। लेकिन आज इस क्षेत्र के समक्ष...