बुधवार, 15 जुलाई 2020

कांग्रेस का प्लान है तैयार कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष

भोपाल। आने वाले समय में 25 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने कमलनाथ के चेहरे को ही आगे रखने का प्लान तैयार किया है। पार्टी का मानना है कि वह सर्वमान्य और वरिष्ठ नेता हैं। उनके साथ पार्टी विधायक एकजुट होकर सरकार को घेर सकेंगे। कांग्रेस ने कमलनाथ के नेता प्रतिपक्ष के नाम की चिट्ठी आज बुधवार को विधानसभा सचिवालय भेज दीl बता दें इस नाम के लिए खूब खींचतान मची थी। डॉक्टर गोविंद सिंह का नाम भी सामने आया था पर उनके नाम पर पार्टी के भीतर सहमति नहीं बन सकी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...