रविवार, 26 जुलाई 2020

नये एसपी अमित सांघी कल 27 को पदभार सम्हालेंगे


ग्वालियर। ग्वालियर के नवागत पुलिस अधीक्षक अमित सांघी कल 27 जुलाई को सुबह अपना पदभार संम्हालेंगे। सागर से वह कार द्वारा आज देर सायं तक ग्वालियर आ जायेंगे। 
नवागत पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने इस प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि वह ग्वालियर में और बेहतर पुलिसिंग के लिये काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल कोरोना का कहर चल रहा है, इसीलिये वह सबकी सुरक्षा के उददेश्य को लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम में आपसी तालमेल , सहयोग व थानों का आधुनिकीकरण भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। 
ज्ञातव्य है कि अमित सांघी सागर से पूर्व मुरैना में भी पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र के सनकी मंत्रियों का इलाज कौन करेगा?

  मप्र की भाजपा सरकार में सनकी मंत्रियों की संख्या लगातार बढ रही है लेकिन इनका इलाज कोई नहीं कर पा रहा है. डॉ मोहन यादव सरकार के तमाम मंत्री...