गुरुवार, 30 जुलाई 2020

रक्षाबंधन के पहले रविवार का लॉकडाउन खोलने पर मंथन

भोपाल । इंदौर में रक्षाबंधन के पहले बाजार खुलने के बाद राज्य सरकार के पास रक्षाबंधन के पहले रविवार को लॉकडाउन खोलने का सुझाव पहुंचा है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कलेक्टरों के बीच चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है।


सूत्रों का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गृहमंत्री मिश्रा से चर्चा कर संडे के नियमित लॉकडाउन को अनलॉक रखने की बात कही है जिस पर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी है लेकिन अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को लेना है। इसके बाद इसको लेकर गृह विभाग निर्देश जारी करेगा।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...