शनिवार, 8 अगस्त 2020

बड़ा हादसा टलाः कार के ऊपर पलटा ट्रक , कार सवार बचे, मामूली चोटे आयी


ग्वालियर। आज शनिवार को इंदौर से ग्वालियर आ रही कार के ऊपर ट्रक पलटने से एक हादसा टल गया। कार में सवार लोगों को मामूली चोटे आयी है। 
जानकारी के अनुसार नयागांव मोड़ पर इंदौर की तरफ से कार आ रही थी,तभी ग्वालियर से शिवपुरी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया और उसने कार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक पलटने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार में सवार में सभी लोग सुरक्षित बच गये उन लोगों मामूली चोट आयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 मई 2025, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:31 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...