रविवार, 2 अगस्त 2020

बजरंग दल कल 3 अगस्त को सौपेगा पवैया को चबंल नदी का पवित्र जल का कलश और मिट्टी

ग्वालियर । विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के प्रान्त मंत्री पप्पू वर्मा ने बताया कि वह दिन आ ही गया जिसका सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओं को इंतजार था, पॉंच अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा, इस भूमि पूजन में देश के सभी राज्यों की सभी प्रमुख नदियों का जल व प्रमुख तीर्थ-स्थलों की मिट्टी पहुचायी जाएगी, इसी कड़ी में कल 3 अगस्त को प्रातः 9 बजे मुरैना की चम्बल नदी का जल कलश एवं मिट्टी विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत मंत्री द्वारा बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया को उनके निज निवास- सेवा पथ, गोले के मंदिर पर सौपा जाएगा, इस शुभ अवसर पर 1990 एवं 1992 के कार सेवक भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जयभान सिंह पवैया इस जल कलश एवं मिट्टी को अयोध्या लेकर जाएंगे ! 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

7 सितम्बर 2025,रविवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:03बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:34 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...