शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

देवी अहिल्याबाई ने आदर्श प्रस्तुत किया -डॉ.सतीश सिंह सिकरवार 


ग्वालियर। भाजपा नेता एवं जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष डॉ.सतीश सिंह सिकरवार ने गुरुवार को देवी अहिल्याबाई पुण्यतिथि पर मांडरे की माता चौराहा पर स्थित देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा को पानी से नहलाया और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डॉ. सिकरवार ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने शासन करने वालों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया है, इसका अनुसरण आज सत्ता में मौजूद लोगों को करना चाहिए। देवी अहिल्याबाई ने सत्ता का उपयोग स्वयं के लिए कभी नहीं किया।


उन्होंने कहा कि हमें अहिल्याबाई के जीवन से प्रेरणा लेकर ही सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रमोद जैन, मण्डल महामंत्री अवधेश कौरव, सुनील रमपुरिया, सुरेश प्रजापति आदि उपस्थित थे l 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रेंजर जतारा की अनूठी पहल: रेंज स्टॉफ और ग्रामीणों के साथ शुरू किया सामूहिक भोजन कार्यक्रम

सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...