शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

 ग्वालियर मेें मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर का बंगला सील, कर्मचारी निकला कोरोना पाजिटिव


ग्वालियर । मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर के बंगले पर कार्य करने वाले एक कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव निकले के कारण जिला प्रशासन ने उनके बंगले को सील कर दिया है। 
जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर को ग्वालियर में मेला रोड पर शासन द्वारा 38 नंबर बंगला आवंेिटत किया गया है। बंगले में काम करने वाले विद्युत विभाग के एक कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव निकला है । जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बंगले को पांच दिन के लिए सील कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रविवार 11 मई 2025, का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 05:34 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य...