बुधवार, 12 अगस्त 2020

हथियारबंद बदमाशों का गिरोह पकड़ा


ग्वालियर। डबरा देहात पुलिस ने रात को हाईवे पर डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाशों के हथियारबंद गिरोह को पकड़ा है। इन बदमाशों से 14 चोरियों का खुलासा हुआ है। बदमाशों से कट्टे, धारदार बके और ताला खोलने में इस्तेमाल मास्टर चाबी भी बरामद हुई है। पुलिस को उम्मीद है कि बदमाशों के और चोरियों का खुलासा खुलसा हो सकता है।


जानकारी मुताबिक बीती रात को डबरा शहर से 4 किमी दूर आईआईपीएस स्कूल के पास बृजपुर रोड़ नहर के किनारे कुछ बदमाशों के घात लगाकर वारदात करने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर एएसपी राय सिंह नरवरिया के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें रवाना की गई। यहां पुलिस को मुखबिर ने बताया था कि आरोपियों के पास अवैध हथियार भी हैं। ऐसे मे पुलिस ने नहर के किनारे घात लगाकर बैठे छह युवकों को घेर लिया। पुलिस को देखकर उन्होंने दौड़ भी लगाई। जबकि चारों ओर से घेराबंदी करके पुलिस के हत्थे सभी बदमाश लग गए। पकड़े गए बदमाशो के कब्जे से 3 कट्टे, 3 जिंदा कारतूस , धारदार बका, ताला तोड़ने का लीवर, पेचकस, मास्टर चाबी व मिर्ची पाउडर भी मिला। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम हेमंत जाटव डबरा, पंजाब जाटव बिजौली, दीपक उर्प दीपा जाटव बिजौली, केशव जाटव मौ भिंड, मोनू जाटव मेहरा ठाटीपुर व रिंकू जाटव मेहरा ठाटीपुर बताया। बदमाशों का कहना था कि नहर के किनारे रहने वाले कुशवाह परिवार के मकान में डाका डालने की तैयारी में थेबदमाशों के खिलाफ धारा 399, 400, 402 व 11/13 एमपीडीके एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। धरपकड़ करने वाली टीम में डबरा टीआई यशवंत गोयल, एसआई शक्ति यादव, शैलन्द्र सिंह, अमित शर्मा प्रआ गजेन्द्र सिंह, आरक्षक जितेन्द्र तिवारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...