ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा 4 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से कम्पू में मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण का निरीक्षण आज संभाग आयुक्त एमबी ओझा ने किया। मल्टी लेवल पार्किंग शीघ्र ही आम लोगों के लिये लोकार्पित भी होगी। इस पार्किंग के लोकार्पण से कम्पू क्षेत्र में बेहतर यातायात के लिये उपयुक्त पार्किंग स्थल आम जनों को उपलब्ध होगा।
मल्टी लेवल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, कार्यपालन यंत्री प्रेम पचौरी, कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार, समन्वय अधिकारी सुरेन्द्र जैन, भवन अधिकारी राजू गोयल एवं क्षेत्राधिकारी संजीव झा सहित निगम के अधिकारी एवं निर्माण एजेन्सी के लोग उपस्थित थे। संभाग आयुक्त एम बी ओझा ने निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों को कहा है कि मल्टीलेवल पार्किंग में जो भी छोटे-मोटे कार्य बचे हैं उसे तत्काल पूर्ण किया जाए, ताकि पार्किंग आमजनों के लिये खोली जा सके। पार्किंग स्थल के सामने के क्षेत्र को भी व्यवस्थित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। नगर निगम आयुक्त माकिन ने बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण 4 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से कराया गया है। इस पार्किंग में कुल 5 तल हैं जिनमें दो बेसमेंट ग्राउण्ड, फर्स्ट फ्लोर एवं सेकेण्ड फ्लोर है। इस पार्किंग में लगभग 110 कार पार्किंग का स्थान बनाया गया है। नगर निगम आयुक्त ने अवगत कराया कि पार्किंग का काम पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही यह पार्किंग आम जनों के लिये प्रारंभ की जायेगी। यह पार्किंग कुल 875 स्क्वॉयर मीटर में निर्मित की गई है।
गुरुवार, 6 अगस्त 2020
जल्द ही आम लोगों के लिए ओपन होनी मल्टी लेवल पार्किंग
Featured Post
14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग
🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्...

-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
ग्वालियर 4 अगस्त । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के महाविद्यालय सीनियर जूनियर बालक और...
-
देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें