ग्वालियर । अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह परिहार का आज तड़के दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे । उनके निधन की खबर से कांग्रेस और उनके परिचितों में शोक की लहर व्याप्त हो गई ।
स्व परिहार युवावस्था से ही कांग्रेस के खाँटी नेता रहे । छात्र जीवन से ही वे एनएसयूआई से हुड फिर युवक कांग्रेस और कांग्रेस में अनेक पदों पर रहे । वे ग्वालियर नगर निगम में पार्षद भी निर्वाचित हुए और उसमें मेयर इन काँसिल के सदस्य भी रहे और कांग्रेस पार्षद दल के नेता भी । नगर निगम विधान के वे काफी जानकार माने जाते थे और उनकी गिनती दिग्विजय सिंह के करीबियों में होती थी । वे काफी समय से मध्यभारत खादी संघ के सचिव के रूप में भी कार्यरत थे।
स्व परिहार की पत्नी श्रीमती रश्मि परिहार भी कांग्रेस की प्रमुख नेता है । वे कांग्रेस और महिला कांग्रेस में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकीं है और एक बार कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में उन्हें प्रत्याशी भी बनाया था लेकिन वे मामूली अंतर से चुनाव हार गईं थीं । उनके परिवार में एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
कोरोना का हुए शिकार
स्व श्री परिहार विगत पखबाड़े कोरोना के शिकार हो गए थे । हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ । इस बीच उनका बीपी बढ़ गया और ब्रेन हेम्ब्रेज हो गया था । विगत दिनों उनकी हालत बिगड़ी थी लेकिन बाद में मामूली सुधार हो जाने पर थोड़ी आस जगी थी लेकिन आज तड़के लगभग साढ़े चार बजे हृदयगति रुक जाने से उनका दुखद निधन हो गया ।
मंगलवार, 11 अगस्त 2020
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन परिहार का निधन
Featured Post
सडक पर संसद, संसद में सडक, सरकार मौन
दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र मे ही ये संभव है कि जब आधी संसद सडक पर हो और सरकार हंगामें के बीच आधा दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण विधेयक पारित ...

-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
ग्वालियर 4 अगस्त । आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के महाविद्यालय सीनियर जूनियर बालक और...
-
दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग ग्वालियर । पुनर्घनत्वीकरण योजना थाटीपुर में ट्रांसप्लांट के नाम पर 15 बर्ष की उम्र से लेकर 100 वर्...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने पिछले दिनों सदन में कहा था कि ये देश अब सिंदूरी स्पिरिट से चलेगा, लेकिन ये सिंदूरी स्पिरिट अभी ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें