मंगलवार, 25 अगस्त 2020

 मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला अपर आयुक्त कार्यालय अटैच

ग्वालियर l भाजपा अनुसूचित जाति मोर्च के जिला महामंत्री संतोष गोडयाले व आम आदमी पार्टी के नेता बीबी जोशी ने काफी समय से दक्षिण मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला द्वारा गरीब ठेले-पथ विक्रेताओं से मारपीट व बढ़ती वसूली को लेकर जिलाधीश कौशलेन्द्र सिंह से शिकायत की। साथ ही बताया कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री इन गरीबों की आजीविका के लिए पथ विक्रेता कल्याण योजना चला रहे हैं और समस्त जिलाधीशों को निर्देशित कर रहे हैं कि इन गरीबों को कोई भी पुलिसकर्मी एवं निगमकर्मी परेशान नहीं करेगा। वही ऐसे अधिकारी की ऐसी हरकतें शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रही हैं इसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।


जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने अपने हाथ पैर बचाने के लिए विवादित मदाखलत अधिकारी शशिकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से अपर आयुक्त कार्यालय अटैच कर दिया। यहां बता दें कि शिकायतकर्ताओं ने अधिकारियों से साफ कहा था कि अगर विवादित अधिकारी को नहीं हटाया तो मख्यमंत्री से सीधे शिकायत की जाएगी। जिसके बाद अपर आयुक्त ने एक आदेश जारी कर विवादित अधिकारी शशिकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से मदाखलत के दायत्वि से मुक्त कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...