बुधवार, 19 अगस्त 2020

निवाड़ी जिले के प्रथम कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह बने शिवपुरी कलेक्टर,  आशीष भार्गव होंगे निवाड़ी कलेक्टर 


निवाड़ी । निवाड़ी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का स्थानांतरण शिवपुरी जिला कलेक्टर के पद पर हुआ है । अक्षय कुमार सिंह जिले के प्रथम कलेक्टर के रूप में निवाड़ी में पदस्थ हुये थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में एक सच्चे जनसेवक के रूप में निवाड़ी जिले में कार्य किया है  और जिले के विकास के लिये हमेशा तैयार रहे l श्री सिंह ने निवाड़ी जिले को पोषित करने में एक अभिभावक की भूमिका भी निभाई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सडक पर संसद, संसद में सडक, सरकार मौन

  दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र मे ही ये संभव है कि जब आधी संसद सडक पर हो और सरकार हंगामें के बीच आधा दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण विधेयक पारित ...