सोमवार, 10 अगस्त 2020

पायलट पड़े नरम, वापसी का रास्ता साफ

जयपुर l कांग्रेस के बागी विधायक सचिन पायलट के तेवर नरम पड़ गए हैं। इसके साथ ही राजस्थान में गहलोत सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादल छंटते नजर आ रहे हैं। इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विरोध करने वाले बागी विधायकों में से एक भंवरलाल शर्मा जयपुर लौट आए हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात में शर्मा ने अपने गिले शिकवे दूर होने की बात कही है। सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अब बताया जा रहा है कि अन्य बागी विधायक भी आज रात दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। राजस्थान संकट को सुलझाने के लिए कांग्रेस नेताओं की बैठकों और बातचीत का दौर आज देर रात तक चलता रहा। इस बीच सोमवार दिन में सचिन पायलट, राहुल और प्रियंका से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उनकी वापसी के फॉर्मूले पर चर्चा हुई। वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की। इसके बाद सोनिया ने एक समिति बनाई और बिना समय गंवाए प्रियंका, केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल की ये समिति रात दिल्ली के 15 जीआरजी रोड स्थित कांग्रेस के 'वाररूम' पहुंची। राजस्थान संकट को सुलझाने के लिए कांग्रेस नेताओं की बैठकों और बातचीत का दौर सोमवार देर रात तक जारी है। दिन में सचिन पायलट राहुल और प्रियंका से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान उनकी वापसी के फॉर्मूले पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है उन्हें गांधी परिवार ने आश्वस्त किया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उधर, सोनिया ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की। में


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सडक पर संसद, संसद में सडक, सरकार मौन

  दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र मे ही ये संभव है कि जब आधी संसद सडक पर हो और सरकार हंगामें के बीच आधा दर्जन से ज्यादा महत्वपूर्ण विधेयक पारित ...