बुधवार, 23 सितंबर 2020

अतिथि शिक्षकों से मिली मंत्री इमरती देवी


ग्वालियर । कम वेतन पर शासकीय स्कूलों में काम कर रहे अतिथि शिक्षक फूलबाग मैदान में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर धरना कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अतिथि शिक्षकों से मिलने के लिए पहँची। मंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों को सभी सुविधाओं के लिए उनकी लड़ाई मैं लडूंगी और वरिष्ठ लोगों से बातचीत करूंगी। इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष शंभूदयाल दुबे ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने मांग की है कि अनुभव के आधार पर उन्हें नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने से पहले सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वह सरकार का विरोध करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाया गया

  ग्वालियर 16 मई। यातायात थाना मध्य द्वारा बस स्टैंड तिराहा, स्टेशन बजरिया में यातायात को सुगम बनाने के लिये पड़ाव थाने की टीम की उपस्थिति मे...