गुरुवार, 24 सितंबर 2020

डबरा विधानसभा में आज होगा 335 करोड़ की नहर योजना का भूमिपूजन

ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर-चंबल अंचल में दी जा रहीं करोड़ों रुपयों की सौगातों की अगली कड़ी में डबरा विधानसभा क्षेत्र के सिसगांव में गुरुवार, 24 सितम्बर को 335 करोड़ की नहर परियोजना और लधेरा डैम का भूमिपूजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4 बजे होगा। मंत्री इमरती देवी विशेष रूप से मौजूद रहेंगी। यह जानकारी वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठौर ने दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 मई2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:32 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:03 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...