बुधवार, 23 सितंबर 2020

जिला राजपत्रित अधिकारी संघ ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपा

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड 
निवाड़ी । जिला राजपत्रित अधिकारी संघ निवाड़ी द्वारा मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव म प्र भोपाल को संबोधित ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं एसपी निवाड़ी को सौंपे जिनमें चैराई जिला छिन्दबाडा मे एस डी एम सी पी पटेल के साथ अभद्रता करने बाले लोगों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में जिला राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ देवीसिंह यादव प्राचार्य महाविद्यालय प्रथ्वीपुर, संघ के सचिव आर डी वर्मा प्राचार्य उत्कृष्ट हा से पृथ्वीपुर, संघ के महामंत्री  बी एल पाराशर, ट्रेजरी आफीसर निवाड़ी, उपाध्यक्ष  एस सी जैन सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय निवाड़ी,संगठन सचिव एम एस विमल सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय निवाड़ी, कोषाध्यक्ष एल आर प्रजापति सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय निवाड़ी, तहसील निवाड़ी अध्यक्ष ए सी वर्मा बी ई ओ निवाड़ी के साथ साथ अन्य पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद रहे।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...