गुरुवार, 17 सितंबर 2020

शराब को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल

प्रवेश प्रजापति AD News 24 ब्यूरो चीफ निवाड़ी


निवाड़ी । शराब दुकान से शराब लेने को लेकर शराब दुकान के सेल्समैन के परिजनों और ग्राहक के परिजनों मैं हुआ विबाद जमकर चले लाडी - डंडे दोनो पक्षो के दो महिलाओं और चार पुरूष सहित छः लोग घायल सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पृथ्वीपुर मैं कराया गया । दो हालत गम्भीर होने पर इलाज के लिये झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर  किया गया । मामला  जेरोन थाना क्षेत्र के ककावनी गांव का मामला है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिकी टैरिफ वार का श्रीगणेश, बचाव स्वदेशी से होगा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क  का श्रीगणेश आज बुधवार  से लागू हो रहा है। आज से ही देश मे...