बुधवार, 2 सितंबर 2020

वंदे मातरम् गायन के बाद शासकीय सेवकों ने शुरू किया काम


ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वंदे मातरम् गायन के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद ही अपने शासकीय कार्य की शुरुआत की जाती है। सितम्बर माह में प्रथम कार्य दिवस मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे संभागीय कार्यालय मोतीमहल ग्वालियर में उपायुक्त राजस्व आर पी भारती की उपस्थिति में वंदे मातरम् कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें संभागीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...