शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

आज से भरे जाएंगे नामांकन, प्रत्याशियों को स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश

ग्वालियर l जिले की तीन विधानसभाओं के उपचुनाव के लिए शुक्रवार, नौ अक्टूबर से पर्चा दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा प्रत्याशी और उनके साथ आने वाले समर्थक एवं प्रस्तावकों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजेशन के बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा। तीन विधानसभाओं में से ग्वालियर पूर्व व डबरा के प्रत्याशियों को मख्य द्वार और ग्वालियर विधानसभा के प्रत्याशियों को पिछले द्वार से प्रवेश मिलेगा। तीनों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग रिटर्निंग अधिकारी पर्चा लेंगे। इसके अलावा प्रत्याशियों के साथ सिर्फ दो व्यक्तियों समर्थक एवं प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्याशियों द्वारा पर्चे 16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। जबकि नामांकन की जांच 17 अक्टूबर को होगी और पर्चा 19 अक्टूबर तक वापस लिए जा सकेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कब रुकेगा केंद्र और सर्वोच्च न्यायालय का टकराव

देश के सर्वोच्च न्यायालय और केंद्र के बीच का टकराव भी अब सनातन हो चला है. ये टकराव कांग्रेस की सरकारों के समय भी था और आज भाजपा की लंगडी सरक...