शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

पन्ना जिले की गुनौर में गरीब लोगो को किया जा रहा है बेघर

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



पन्ना l गुनोर में 20, से 30 लोग 25 साल से झुग्गी झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे गरीब लोग कुछ राजनीति, और अपने स्वार्थ के गरीब लोगो की झुग्गी झोपड़ी रास नहीं आ रही है , तो इन गरीब लोगो की झुग्गी झोपड़ी गिरवा दी गई और , बेघर कर दिया गया है, उन 20 परिवार ने पन्ना जाकर कलेक्टर से गुहार लगाई, और पट्टे की माग की है l ज्ञापन दिया, और जिसमे संदीप कुमार, आशीष, मोहन शैलेश विश्वकर्मा, शिवनारायण, राकेश, लखन, धीरज, धीरेंद्र, पुष्पेन्द्र, रिजवान, कई लोग ज्ञापन में शामिल थे l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

13 अगस्त 2025,बुधवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 05:50 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर...