मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

 सड़क बत्ती के लिए जारी रहेगी सब्सिडी - मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय 


भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि गत वर्षो की भांति वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 में निकायों के निम्नदाब सड़क बत्ती विद्युत संयोजनों के लिए मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा नियत लागत प्रभार पर 95 रूपये प्रति किलावॉट प्रतिमाह सब्सिडी जारी रखी जायेगी।  
वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 में निकायों के निम्नदाब सड़क बत्ती विद्युत संयोजनों के लिए नियत लागत प्रभार पर 95 रूपये प्रति किलोवॉट प्रतिमाह सब्सिडी प्रदान करने के लिए विभागीय बजट में पृथक मद प्रारंभ कर 11.85 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...