गुरुवार, 26 नवंबर 2020

शीतलहर ने कंपाया, नवंबर में ही दिन में जले अलाव

ग्वालियर। तमिलनाडू में आए निवर तूफन का असर शहर में ऐसा दिखाई दिया कि नवंबर में ही लोगों को सर्दी से बचाव के लिए दिन में ही अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया। गुरुवार सुबह से सर्द हवा और घने कोहरे के साथ बादलों की मौजूदगी ने दिन में अंधेरा कर दिया, वहीं पारा बढ़ने के बावजूद सर्द हुई सुबह ने ठिठुराकर रख दिया। धूप के दर्शन न होने के कारण लोगों में ठंड का भय ज्यादा समा गया और वह घर में दुबके रहे, जिन्हें जरूरी काम था वह भी, देर से और मोटे गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकले। ऐसे में दिनवर्षा बुरी तरह प्रभावित हुई। ठंड के सितम का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन में ही लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का असफल प्रयास करते दिखाई दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...