गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

आ गई वैक्सीन: रूस और ब्रिटेन में अगले हफ्ते से लगेगा टीका

लंदना।आखिरकार कोरोना की महामारी से जूझ रहे विश्व को ब्रिटेन व रूस से राहत भरी खबरें आई हैं। अमेरिकी कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की संयुक्त रूप से विकसित कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को ब्रिटेन ने स्वीकृति दे दी है। यह कदम उठाने वाला वह दुनिया का पहला देश बन गया है। वहां पर अगले सप्ताह की शुरुआत से टीकाकरण का कार्य हो जाएगा। सबसे पहले उन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जिनकी मौत का सबसे ज्यादा खतरा है। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन यरोप में कोविडसे सर्वाधिक मौतों को झेलने वाला देश है। वहां करीब 60 हजार लोग काल के गाल में समा चुका हैं। उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों को अगले हफ्ते से बड़े पैमाने पर कोरोना टीका लगाने का अभियान शुरू करने के आदेश दिए हैं। पुतिन ने कहा कि स्पूतनिक वी टीके की 20 लाख से ज्यादा खुराक तैयार कर ली गई हैं। रूस ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण का ऐलान ऐसे समय किया है, जब फाइजर, मॉडर्मा सहित कई कंपनियां अपने टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी हासिल करने में जुटी हैं। रूस ने ही दुनिया में सबसे पहले 11 अगस्त को ही कोरोना का टीका स्पूतनिक वी तैयार कर लेने का ऐलान किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जगदीप धनकड जन अदालत में हाजिर हों!

  देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...