बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का बंद 20 को, 18 फरवरी को शाम 4 बजे महाराज बाड़ा से मुरार तक पदयात्रा

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा 20 फरवरी को शहर बंद कराया जाएगा। ये बंद प्रदेश स्तरीय है और ग्वालियर में इसके लिए मंगलवार को साधारण सभा की बैठक बुलाकर तैयारियां की गईं। पार्टी के शहर अध्यक्ष ने कहा कि 20 फरवरी को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक बाजार बंद कराए जाएंगे। पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। जनता इस महंगाई से त्रस्त है लेकिन भाजपा सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। श्री शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को शाम 4 बजे महाराज बाड़ा से मुरार तक पदयात्रा निकाली जाएगी। शहर जिला कांग्रेस अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है कि जिन लोगों ने प्रलोभन, सत्ता के लालच में कांग्रेस छोड़ी है उन लोगों को पार्टी में वापस नहीं लिया जाएगा और जो लोग पार्टी में रहकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होंगे। उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। अनुशासन समिति के संयोजक चंद्रमोहन नागौरी ने बताया कि समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय कर प्रस्ताव पास किया है कि कांग्रेस संविधान में जो नियम निर्धारित किए गए है उनके अनुरूप पार्टी के निर्णय की अवहेलना न की जाए। वरना सीधे तौर पर कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख 'आपके द्वार न्यूज '  ग्वालियर 23 अगस्त । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालिय...