सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

ग्वालियर व्यापार मेला:रविवार काे सैलानियाें की भीड़ रही आज से 4 पहिया वाहनों की पार्किंग पर शुल्क लगेगा

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले की औपचारिक शुरूआत सोमवार से हो जाएगी। इससे पहले रविवार काे झूला और खानपान सेक्टर में सैलानियाें की भीड़ रही। लाेगाें ने झूलाें का लुत्फ लिया और पापड़ का स्वाद चखा। अभी सभी सेक्टरों में काम चल रहा है। मेला अपने यौवन पर 25 फरवरी तक आएगा। ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य सेक्टरों में दुकानों पर शनिवार से काम में तेजी आई है। सोमवार से चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क लगना शुरू हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...